मोहर्रम के आयोजन पर संशय  अनलॉक -3 

0
146
मोहर्रम के आयोजन पर संशय  अनलॉक -3
धार्मिक , सामाजिक राजनैतिक जैसे भीड़ वाले आयोजनों पर रोक जारी
लखनऊ : पहली अगस्त से रात में भी लॉक डाउन से  पहले की तरह आज़ादी देने के साथ ही केन्रीय ग्रह मंत्रालय ने अनलॉक -3 की गाइड लाइन जारी कर दी आज जारी गाइड  लाइन में सामाजिक राजनैतिक जैसे भीड़ वाले आयोजनों पर रोक जारी   रखते हुए स्कूल , कॉलेज , मेट्रो बंद रखने के साथ ही सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थियेटर, बार, ऑडिटोरियम, एंटरटेनमेंट पार्क को खुलने की अनुमति नहीं मिली , गाइड लाइन के अनुसार धार्मिक , राजनैतिक ,रैलियों समेत उन सभी आयोजनों पर पाबंदी जारी रखी है आज जारी गाइड लाइन योग , जिम आदि को नियमों के तहत छूट प्रदान की गयी है। आज जारी गाइड लाइन में गंग जमुनी संस्कृति की पहचान मोहर्रम के आयोजन पर संशय है कई संगठनों , व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री को मोहर्रम के लिए मांग पत्र पहले ही भेजा हुआ है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here