राजधानी में आज निकलेगा मोहर्रम का जुलूस, किन्नर समाज का होगा सबसे बड़ा ताजिया

0
131

राजधानी भोपाल में आज बुधवार को मोहर्रम पर परंपरागत जुलूस निकाला जाएगा। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ताजिये, सवारियां और बुर्राक पुराने और नए शहर के कई इलाकों से गुजरते हुए वीआइपी रोड स्थित करबला पहुंचेंगे। इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी शहर में सबसे बड़ा ताजिया किन्नर समाज का होगा। समाज ने 16 फीट का ताजिया तैयार कराया है। जिसे बनाने के लिए नर्मदापुरम के कारीगर भोपाल बुलाए गए थे।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी की तरफ से निकाले जाने वाले इस जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। इस दौरान सेफिया कॉलेज के पास बोहरा समाज सबीलें लगाएगा। आमजन की सुविधा हेतु ट्रेफिक डायवर्ट किया गया है। कई इलाको में भारी वाहन के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीरजादा डॉ. औसाफ़ शाहमीर खुर्रम ने बताया कि बुधवार सुबह मोहर्रम का मुख्य जुलूस इमामबाड़ा, रेलवे स्टेशन, काजी कैंप और भानपुर, करोद, गांधी नगर, आरिफ नगर, छोला, नारियल खेड़ा, जेपी नगर से होते हुए सैफिया कॉलेज चौराहे पर पहुंचेगा। इसके बाद मोहम्मदी चौक पीरगेट पर आकर जुलूस रॉयल मार्केट, ताजुल मसाजिद से होकर प्राचीन करबला मैदान पर दोपहर तक पहुंचेगा। इसके पीछे सभी ताजिये, सवारियां, बुर्राक,अखाड़े, परचम, ढोल-ताशों के काफिले भी करबला पहुंचेंगे।

इस जुलूस में चौराहों पर जगह-जगह उलेमाओं की मज़हबी तक़रीरे चलेगीं, इसमें मुख्य रूप से इमामी गेट और मोती मस्जिद चौराहे पर कई तकरीरें होंगी। इस दौरान उलेमा शहर के प्रमुख चौराहों पर तकरीरें कर हजरत इमाम हुसैन की पवित्र जीवनी पर प्रकाश डालेंगे।

बदला रहेगा ट्रैफिक

राजधानी भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने मोहर्रम को लेकर एडवाइजरी जारी की है। राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आ-जा सकेंगे। नए शहर से भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर जाने के लिए प्रभात चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फिट रोड, बजरिया तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। भारत टॉकीज, अल्पना तिराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, रॉयल मार्केट, कोहेफिजा, कर्बला पर सभी प्रकार के वाहनों का ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here