लखनऊ ।लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन की मोहनलाल पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर 4 दिन पूर्व ग्राम हरिहर मोहनलालगंज में सत्येंद्र शुक्ला के यहां हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 75 किलोग्राम लोहे के एंगल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। मोहनलालगंज पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर उदवत खेड़ा मोहनलालगंज के रहने वाले जीतू उर्फ धमनी और यहीं के रहने वाले धीरज उर्फ बउवा को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इसी महीने की 20 तारीख को सत्येंद्र शुक्ला ने लोहे के एंगल चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था । गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के 75 किलोग्राम लोहे के एंगल बरामद कर लिए हैं पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के अपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है।