डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। मुस्लिम समुदाय का मुक़द्दस माहे रमजान चल रहा है। तपिश एवं उमस भरी गर्मी में लोग रोजा रख अल्लाह की इबादत कर रहे हैं। एक ओर जहां बड़े लोग रोज़ा रख रहे हैं तो दूसरी ओर छोटे बच्चे भी रोज़ा रखकर अपने रब की इबादत कर रहे हैं। परिवार द्वारा रोज़ा रखे जाने को देखते देखते बारह वर्ष के छोटे बच्चे ने भी रोज़ा रखने की ज़िद कर रोज़ा रखकर परिवार व दोस्तो संग अफ्तार किया।
सोमवार को तहसील क्षेत्र के हल्लौर निवासी नासिर एलआईसी के बारह वर्षीय बेटे मोहम्मद रियान ने मुकद्दस रमजान का रोज़ा रखने की ज़िद माता-पिता से की। माता-पिता ने बेटे को बहुत समझाया लेकिन बालक के रोजा रखने की जिद के आगे परिजनों ने हार मान रोजा रखने की इजाजत दे दी उन्होंने परिवार के साथ सेहरी की और रोजा रखा।रोजा रखने से बच्चे के चेहरे पर भूख प्यास का असर साफ दिखाई दिया। रियान ने 23 रमजान को अपनी जिंदगी का पहला रोज़ा पूरा किया। घर वालों ने रियान की इफ्तारी के लिए विशेष पकवान बनवाए और अफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
जिसमें बालक मोहम्मद रियान के दोस्तों के साथ पिता नासिर एलआईसी, आबिद रिज़्वी, नफीसुल हसन, कामियाब हैदर, वसी हैदर, मामू नौशाद रिंकू, इरशाद रीनू और परिजनों में साथ में रोजा इफ्तार किया बच्चे के रोजा रखने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना रहा और बालक भी) रोजा रखकर काफी खुश दिखाई दिया। रियान के बड़े पापा हसन ताक़ीब रिज़्वी, अंजू, दादा ताक़ीब रिज़्वी, माता सिम्मी मैडम, बालक की नानी, चाचा अकबर, सलमान, असगर, फ़ैज़ी, इक़बाल, माहताब, रॉकी, राहिब, आबिद, राशिद कप्तान, मनव्वर रज़ा आदि ने रियान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दुआएं दीं।