गरीब की चौखट पर दम तोड़ती मोदी की गारंटी

0
112

अवधनामा संवाददाता

बारिश ने छीनी छत और सिस्टम ने पीएम आवास

पीड़िता को छोड़ मथौली में 900 से अधिक के खाते में आया पैसा

कुशीनगर (अवधनामा ब्यूरो)। पीएम मोदी की गारंटी मथौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की एक गरीब की चौखट पर दम तोड़ रही है। करीब ढाई साल पहले बारिश ने छत छीन ली और अब भ्रष्ट सिस्टम ने पीएम आवास। प्राकृतिक आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि भी जिम्मेदारों ने डकार ली।

मथौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 की निवासी बिंदू देवी पत्नी सुदर्शन मद्धेशिया का घर बारिश में भरभरा कर गिर गया। तब मथौली नगर पंचायत नहीं बना था और उस समय तत्कालीन ग्राम प्रधान राकेश उर्फ भोला यादव और लेखपाल अमित कुमार मौका मुयाना किया था। लेखपाल की मानें तो उसी समय आपदा राहत के लिए पीड़िता का नाम भेज दिया गया। आश्वासन मिला कि जब भी आवास आएगा, उसे प्रथम प्राथमिकता पर मिलेगा। गांव में आवास के लिए कैम्प लगा तो फॉर्म भी भरा गया। पर लिस्ट में नाम नहीं आया। इस बीच मथौली को नगर पंचायत का दर्जा भी मिल गया। सभासद ने भी पीड़िता का आधार कार्ड, बैंक पासबुक लेकर फॉर्म सबमिट करने का दावा किया, लेकिन अभी 900 से अधिक लोगों के खाते में पहली किस्त की रकम भी आ गई, लेकिन बिंदू देवी ताकती रह गईं। आरोप है कि डूडा और स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने उन लोगों का ही नाम आगे बढ़ाया, जिन्होंने सुविधा शुल्क दिया। भ्रष्टाचार के इस खेल में 80 फीसद से अधिक अपात्रों का आवास मिल गया, लेकिन जिसे सबसे पहले मिलना चाहिए वो दर दर भटक रहा है।

इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी सीमा राय ने कहा कि पहली किश्त का आवास आया है। दूसरी किस्त में छूटे लोगों का भी आ जायेगा। जिन लोगों का छूट गया है वह आवेदन करा लें।

नगर पंचायत मथौली में 900 से ज्यादा लोगों का आवास आया है। अगर महिला पात्र है तो उसे आवास हर हाल में मिलेगा। इसके लिए उक्त महिला आवेदन करा लें। लेखापाल जांच करने और जांच का रिपोर्ट संबंधित एसडीएम के माध्यम से आयेगा। जिसके बाद महिला के खाते में पहला किस्त चला जायेगा।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here