Tuesday, May 13, 2025
spot_img
Homekhushinagarमोदी की गारंटी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा...

मोदी की गारंटी ने समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ा – विनय

अवधनामा संवाददाता

विकसित भारत संकल्प यात्रा के छठे दिन पडरौना नगर के जलकल परिसर में आयोजित हुआ कैम्प

कुशीनगर। पीएम मोदी की गारंटी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। यही वजह है कि भारत आज विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सका है, साथ ही आने वाले समय में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है।

उक्त विचार नगर पालिका परिषद पडरौना के चेयरमैन विनय जायसवाल ने कहा। श्री जायसवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा के छठे दिन बुधवार को नगर के जलकल भवन परिसर में शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने और नए लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आयोजित कैम्प में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। शिक्षा, सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान, कृषि, व्यापार, स्टार्टअप, अंतरिक्ष, चिकित्सा, अनुसन्धान, सांस्कृतिक, पर्यटन के अलावा आधारभूत ढांचे में हुए सुधार ने भारत को आज करीब 4 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था वाला देश बनाया है। नपाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि नगर पालिका कार्यालय मे प्रत्येक कार्य दिवस के दिन लाभार्थियों के आवेदन जमा किए जायेगे। कार्यक्रम का शुभारंभ नपाध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आवेदन लिए गए। पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, ई बस सेवा, भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना के अलावा समाज कल्याण विभाग द्वारा अन्नप्राशन और गोदभराई परियोजना से सम्बंधित अधिकारी कैम्प में उपस्थित रहे। इस दौरान लाभार्थियों को पालिकाध्यक्ष ने प्रमाण पत्र वितरित किया। इसके पूर्व सभी ने पीएम मोदी के संकल्प विकसित भारत संकल्प की शपथ ली। इस दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल, ईओ संतराम सरोज, पिंटू सिंह, गुडडू जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular