हम अपने बच्चों को मिशनरी स्कूलों में भेजते हैं। वे आईआईटी पास करके इंजीनियर बनते हैं। विदेश जाते हैं और उनमें से ज्यादातर बीफ खाने लगते हैं।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि स्कूलों में भागवत गीता को पढ़ाया जाना चाहिए। इससे वे अपनी संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को सिखेंगे।
सिआसत में छपी खबर के अनुसार, गिरिराज सिंह ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्कूलों में भागवत गीता को पढ़ाया जाना चाहिए। हम अपने बच्चों को मिशनरी स्कूलों में भेजते हैं। वे आईआईटी (IIT) पास करके इंजीनियर बनते हैं।
Union Minister Giriraj Singh: Bhagavad Gita should be taught in schools,we send our children to missionary schools, they get through IIT,become engineers,go abroad and most of them start eating beef.Why? Because we did not teach them our culture and traditional values. (1.1.20) pic.twitter.com/p5zHWfY3Uo
— ANI (@ANI) January 2, 2020
विदेश जाते हैं और उनमें से ज्यादातर बीफ खाने लगते हैं। क्यों? क्योंकि हमने उन्हें अपनी संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों को नहीं सिखाया।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीते बुधवार को बेगूसराय के लोहिया नगर में भागवत कथा के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
इस समारोह को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने विरोधियों पर निशाना साधा और लोगों से अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में बताने की बात कही।
Height of ignominy of these BJP leaders. Now, they are dictating terms n conditions for Indians abroad what to eat, next will be what to dress n to say Mera Bharat Mahan #GobackModi https://t.co/VCMZlel2TB
— Shree Samarth (@ishreesamarth) January 2, 2020