सिद्धार्थनगर। नौगढ़ नगर मंडल के बूथ संख्या 304 पर जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 118वे संस्करण को सुना।
इस दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणादायक कार्यक्रम मन की बात को सुना कार्यक्रम में दिए गये संदेश से देशवासियों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा मिलती है। मन की बात, वास्तव में जनसेवा और राष्ट्र निर्माण का सशक्त संदेशवाहक है।