अवधनामा संवाददाता
कप्तानगंज, कुशीनगर। भारत में तकनीकी विकास, वैज्ञानिक अनुसंधान, डिजिटल व्यवस्था तथा गांवों के बुनियादी ढांचे में बदलाव तथा मूलभूत सुविधाओं के विकास के माध्यम से नरेंद्र मोदी जी देश को आत्मनिर्भर एवं वैश्विक शक्ति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। स्वावलंबी युवा, उच्च स्तरीय चिकित्सा शिक्षा ढांचा, परंपरागत कौशल का विकास तथा स्टार्टअप तथा महिला एवं बाल विकास सहित निशुल्क राशन, घरों को गैस एवं बिजली,शुद्ध पेयजल, पाँच लाख तक चिकित्सा बीमा तथा रेहड़ी पटरी सहित लघु एवं सूक्ष्म उद्योग का जाल बिछाकर गरीबी एवं बेरोजगारी के खिलाफ प्रधानमंत्री ने निर्णायक जंग छेड़ रखा है।
उक्त बातें शुक्रवार को कप्तानगंज विकास खण्ड के सुम्हाटार एवं सिसवा शुक्ल ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित चौपाल में बड़ी तादाद में एकत्रित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मदन गोविन्द राव ने कहा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीयों का भविष्य उज्जवल है तथा नये युग के दहलीज पर देश खड़ा है, देशवासियों को प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने में जी जान से जुटना चाहिए। चौपाल को मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्र भाजपा नेता ब्रह्मा शंकर चौधरी दिनेश कुमार मल्ल जोगी प्रसाद ग्राम प्रधान शिववर्धन सिंह ग्राम प्रधान जगदम्बा सिंह नवनीत मिश्रा नोडल अधिकारी मंडल महामंत्री अंकित उपाध्याय अशोक दुबे मेवा सिंह श्याम जी पांडेय संजय तिवारी छोटू तिवारी मोती सिंह आदि ने संबोधित किया लगभग डेड वर्जन विभागों ने स्टाल लगाकर सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया चौपाल में मुख्य अतिथि मदन गोविन्द राव ने छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का रस्म भी पूरा किया। इस अवसर पर वीडियो युक्त रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुनाया गया।