Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeमोदी डॉ.अम्बेडकर की विचारधारा को बढ़ा रहे है आगे: राघव

मोदी डॉ.अम्बेडकर की विचारधारा को बढ़ा रहे है आगे: राघव

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। डॉ.भीमराव अंबेडकर विचार उत्थान समिति ने संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में डॉ.भीमराव अंबेडकर विचार उत्थान समिति द्वारा संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा, महापौर संजीव पालिया, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की तथा प्रत्येक अतिथि को संस्था की ओर से बाबा साहब का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के विचार धारा पर चल रहे हैं। भारत का संविधान विश्व का अनोखा संविधान है, जिसमें सब धर्मों का ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के संयोजक जयराम गौतम प्रधान ने संविधान की भावना को सर्वोपरि रखते हुए सभी को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में संविधान की सर्वाेच्च भूमिका है। समाज सेवी रोहित गौतम ने भी बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शीतल विश्नोई, संजय वालिया, मयंक गर्ग, दिनेश कुमार, रेशम पाल, अजय पटेल, विपिन कुमार, महीपाल सिंह सैनी, अनिकेत गौतम, पालीवाल, महफूज प्रधान, शराफत प्रधान, सचिन मित्तल, राजेश प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular