सोशल मीडिया लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन को किया संबोधित
कुशीनगर। सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 के पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी और सुपर पीएम के रूप में राहुल गांधी सरकार चला रहे थे। उस दौरान देश भर में 12 लाख करोड़ का महाघोटाला हुआ था। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले अखिलेश यादव की सरकार गुंडों व भू-माफिया को बढ़ावा दे रही थी। उस दौरान नारा बोला जाता था, जिस गाड़ी में सपा का झंडा है, उसमें बैठा गुंडा है।
डिप्टी सीएम पडरौना में आयोजित सोशल मीडिया लोकसभा वालंटियर्स सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की साख दुनिया भर में बनाई है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ देश के हर वर्ग का विकास हो रहा है। मोदी की गारंटी है कि अगले पांच वर्षों तक गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोदी के नेतृत्व में धारा 370, राम मंदिर का निर्माण के साथ ही समान नागरिक संहिता का नीव रखा है। भाजपा के सोशल मीडिया योद्धा में पार्टी की जीत के लिए जोश भरते व इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कि विपक्षी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी। मौर्य ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे उस समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के 11वें नंबर पर थी। आज भारत विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। अबकी बार जब आप कमल का बटन दबाएंगे, यही भारत को दुनिया में तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की गारंटी होगी। तीसरी बार मोदी के पीएम बनने का मतलब विकसित भारत की गारंटी है।उन्होंने कहा कि इस बार 400 पार के मिशन में कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान होगा। सम्मेलन को क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, सांसद विजय कुमार दूबे, जिला प्रभारी शकुंतला चौहान, लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र मणि त्रिपाठी, सदर विधायक मनीष जायसवाल, कुशीनगर विधायक पी एन पाठक, हाटा विधायक मोहन वर्मा ने भी सम्बोधित किया। जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया तथा संचालन लोकसभा संयोजक अवधेश प्रताप सिंह ने किया।