अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। विकास खंड बल्दीराय क्षेत्र के गांव हेमनापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम वासियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे ब्लाक प्रमुख ने कहा कि विकास और जनकल्याण की योजनाओं का जनता को लाभ देने के लिए यात्रा निकाली है।ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने साल 2014 में जब केंद्र में सत्ता संभाली थी तो उनका लक्ष्य था कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार हटाना है। इसलिए उन्होंने जीरो बैलेंस पर बैंकों में खाते खुलवाए थे। पहले अमीरों के तो बैंक में खाते थे लेकिन गरीबों का बैंक में खाता नहीं था।मोदी जी ने जन धन योजना चलाकर सभी बैंकों से कहा कि गरीबों की गारंटी मोदी लेते हैं और उसी का कमाल है कि आज करीब 40 लाख से ज्यादा देश में जनधन खाता है और केंद्र की सरकार उसमें 2000 रुपये भेज रही है। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना और प्रत्येक लाभार्थी तक उन्हें पहुंचाना है।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,राम सुरेश तिवारी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश “दरोगा” यादव,प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू,रामजीत यादव,सचिव प्रियंका साहू,बाबा योगराज, सफाईकर्मी बसंत राम,राजेश कुमार,कल्पना तिवारी,कृष्णा यादव,रीता तिवारी,हिन्देश कुमार,मोनू तिवारी,अमर जीत,राम नारायण,कल्पना तिवारी,गायत्री सिंह आदि मौजूद रहे।