मोदी सरकार ने नौजवान, किसान, आवाम के अरमानों का गला घोटा- पुनिया

0
201

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। देश की मोदी सरकार ने नौजवान, किसान, आवाम के अरमानों का गला घोटने का काम किया है। शिपिंग कॉरपोरेशन आफ इंडिया, स्कूटर इंडिया लिमिटेड, कंटेनर कॉरपोरेशन आफ इंडिया, सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया, भारत अर्थ मूवर्स, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, रेलवे, भारतीय जीवन निगम के शेयर सहित देश के तमाम संस्थाओं के बेचने के बाद भी जब उनके दोस्तों की तिजोरी नहीं भरी तो एयर इंडिया को बेच दिया और आखिर में मोदी जी ने देश की आन बान और शान आजादी का प्रतीक लाल किला को भी बेचकर इन्होंने सत्ता में बने रहने का हक खो दिया है।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डॉक्टर पीएल पुनिया ने आज रामनगर चौराहे पर स्थित देव लॉन में आयोजित रामनगर विधानसभा के बूथ, न्याय पंचायत अध्यक्षों के सम्मेलन में व्यक्त किया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव नेकचंद त्रिपाठी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनुज पुनिया तथा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा विशेष रूप से मौजूद थे। उक्त सम्मेलन में सचिन त्रिपाठी को नगर पंचायत रामनगर का कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया गया। लोकसभा के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने बूथ अध्यक्षों से अपने-अपने बूथों पर मजबूत संगठन बनाने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि आज हमारे बूथ अध्यक्षों को भाजपा की और उनके नेताओं की हकीकत बताने की जरूरत है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर है, हत्या, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, फिरौती, दहेज हत्या, महिला उत्पीड़न, किसान आत्महत्या के अपराधों से पूरा प्रदेश कराह रहा है और प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों पर कार्यवाही दलीय निष्ठा के आधार पर की जा रही है यदि अपराधी भाजपा से संबंधित है तो उसके 100 गुनाह माफ है। आने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को करारी हार देने जा रही है और देश में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी यह हकीकत अवाम को बताने की है। अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि आज भाजपा द्वारा पूरे देश में नफरत और हिंसा का वातावरण बनाया जा रहा है यह चिंता का विषय है।
सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख देवां जीमल अहमद, अमरनाथ मिश्रा, अनूप सिंह, जुल्फी मिया, अजीत वर्मा, सचिन त्रिपाठी, के.सी.श्रीवास्तव, नेकचन्द्र त्रिपाठी, संजीव मिश्रा, मैनुद्दीन अंसारी, अमित त्रिवेदी, सुरेन्द्र वर्मा, सौरभ पाण्डेंय, सद्दाम हुसैन, संतोष रावत, मो. अहमद पठानी, बदरूद्दीन, फरीद अहमद, शिवम त्रिपाठी, रामसागर भारती, अकील इदरीसी, रामकुमार रावत, लक्ष्मीचन्द्र शुक्ला आदि बूथ अध्यक्ष मौजूद थें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here