ग्राम पंचायतों का कायाकल्प करने में लगीं हैं मोदी और योगी सरकारें

0
22
उरई (जालौन)।माधौगढ एवं उरई विधानसभा क्षेत्र में शामिल विभिन्न ग्राम पंचायतों में करोड़ों की धनराशि से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण खंड विकास कार्यालय कोंच में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन एवं उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। उक्त कार्य मनरेगा योजना के तहत कराए गए हैं। विधायक द्वय ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार मिलकर ग्राम पंचायतों का कायाकल्प करने में तेजी से काम कर रहीं हैं। लगभग सभी ग्राम पंचायतों में संपर्क मार्ग या तो नए बन गए हैं या फिर उनकी मरम्मत कर दी गई है। परिषदीय स्कूलों की हालत ठीक कर शिक्षा का स्तर सुधारा गया है। मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
ब्लॉक परिसर में संजोए गए लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक द्वय ने शिलापटों पर पूजन किया और फीता काटकर इन कामों का लोकार्पण किया। संचालन राजीव रेजा ने किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख रानी देवी, प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन शीलू पड़री, बीडीओ सर्वेश कुमार रवि, भाजपा नेता सुनील शर्मा, विनोद वर्मा, एडीओ नरेशचंद्र, देवेंद्र निरंजन, रमेश वर्मा, हरीश निरंजन, कुसुम, टीए हरीशंकर, हरिश्चंद्र, सचिव हेमंत कुमार, नरेंद्र पटेल, वसीम खान, पवन सिंह, सूरजभान, हेमंत कुमार, शिल्पी राजपूत, पूनम राजपूत आदि उपस्थित रहे।
 विधायक द्वय मूलचंद्र निरंजन और गौरीशंकर वर्मा ने कोंच विकास खंड क्षेत्र के गांवों अंडा, भदेवरा, पहाड़गांव, धमसेनी, पिंडारी में अन्नपूर्णा भवन, भड़ारी, गेंदोली, छिरावली में अंत्येष्टि स्थल, ग्राम पचीपुरा, कैंथी में आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम परैथा, सामी, भेंपता, जमरोही खुर्द में इंटरलॉकिंग, ग्राम सतोह में पंचायत भवन, ग्राम बिलायां में सीसी सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं। नदीगांव विकास खंड क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए 20 अलग-अलग विकास कार्यों का भी लोकार्पण माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने किया। ग्राम अनघौरा, खकसीस, नावली, धंजा, तूमरा, कुदारी, छिरिया, रेंढर, गिदवासा, भकरौल, सिकंदरपुर, बंगरा, रवा, अखनीबा, मऊ, ककरौली शामिल हैं। खंड विकास कार्यालय में संजोए गए कार्यक्रम में बीडीओ मानूलाल यादव सहित ब्लॉक कर्मी, प्रधान, सचिव आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here