मोदी और शाह ने पूरे देश में राजधर्म का बाजा बजवाया

0
39
दिल्ली व मिल्कीपुर जीत पर सुभासपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे।
सुलतानपुर। सपा बसपा आप और कांग्रेस वाले सिर्फ अपने दल का बाजा बजाते रहते हैं। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश में राजधर्म का बाजा बजवा दिया है। इस बार भी एनडीए गठबंधन भारी बहुमत से सरकार बना ली।
उक्त बाते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओ दिल्ली व मिल्कीपुर का किला फतह करने के बाद पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक समारोह मे जीत पर खुशी का इजहार करने के दौरान कही। दिल्ली विधानसभा के चुनाव और अयोध्या की मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव में जीत मिलने पर जिले में जगह-जगह सुभासपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है ।
सुभासपा जिला उपाध्यक्ष संतोष राना* ने कहा कि कहा कि यूपी के अंदर अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव ने समाजवादी पार्टी के परिवारवाद और झूठ की राजनीति को पूर्ण विराम देते हुए डबल इंजन सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन के मॉडल को अंगीकार किया है, जनता ने स्पष्ट किया है कि भले ही अपने स्वार्थ के लिए सपा पार्टी झूठ का कितना ही सहारा क्यों ले ले, कितना बड़ा प्रोपगेंडा क्यों न करे, लेकिन जनता उन्हें पूरी तरह से तत्परता से सबक सिखाने के लिए काम कर रही है। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here