स्थापित होगा मॉडल वायोगैस प्लाण्ट पायलेट प्रोजेक्ट

0
87

Model Vyogas Plant Pilot Project to be established

अवधनामा संवाददाता

गोबद्र्धन योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक संपन्न

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत गोवरधन योजना वेस्ट टू वेल्थ हेतु जिला स्तरीय समिति (गोवरधन सेल) का गठन किये जाने एवं परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि गोवरधन योजना भारत सरकार के द्वारा अपै्रल 2018 से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण घटक के रुप में प्रारंभ की गई। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामों की साफ-स्वच्छ, जैविक एवं पशुओं के अपशिष्ट द्वारा ऊर्जा तथा आजीविका सृजन किया जाना है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के अंतर्गत गोवरधन वेस्ट टू वेल्थ योजना हेतु प्रदेश के 36 जनपदों में से ललितपुर जनपद का चयन किया गया है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार जनपद में गोवरधन योजना का क्रियान्वयन किया जाना है। इसके अंतर्गत जनपद में एक मॉडल वायोगैस प्लाण्ट पायलेट प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी। इसमें उन्नत तकनीक का प्रयोग करते हुए सामुदायिक वायोगैस प्लाण्ट स्थापित किया जाएगा जो जैविक कचरे को निष्पादित करने में सहायक होगा तथा उक्त मॉडल वेस्ट टू वेल्थ तथा क्लीन एनर्जी की संकल्पना पर आधारित होगा। इस प्लाण्ट से 05 से 10 कि.मी. क्षेत्र का क्लस्टर बनाकर इस क्षेत्र में आने वाले आवारा/अनाथ पशुओं एवं गौशालाओं से उत्सर्जित गोबर आदि जैविक कचरे को एकत्र कर निष्पादित किया जाएगा। इससे उत्पन्न वायोगैस को कम्प्रेस्ड वायोगैस में परिवर्तित कर इसे ईधन के रुप में सीधे उपभोक्ताओं एवं तेल कम्पनियों को बेचा जा सकता है। इसके अतिरिक्त स्लरी को जैव-उर्वरकों में परिवर्तित कर किसानों को बेचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि मॉडल वायोगैस प्लाण्ट पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में तैयार किये जाने हेतु जनपद की एक ग्राम पंचायत का चयन किया जाना है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त प्लाण्ट की स्थापना हेतु सम्बंधित विभागों एवं इच्छुक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रस्तुतिकरण के साथ उपस्थित हों। बैठक में डी.सी.मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पुष्पा वर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here