बुधवार को जिलाधिकारी संजय चौहान के निर्देश पर आपदा से बचाव हेतु तहसील मुसाफिरखाना के इंडोरामा फर्टिलाइजर फैक्ट्री में जिला प्रशासन की उपस्थिति मे अमोनिया गैस रिसाव की स्थिति से निपटने की तैयारियों हेतु मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। इंडो रामा कंपनी के आमोनिया स्टोरेज प्लांट से अमोनिया गैस के रिसाव की सूचना मिलने पर तुरंत प्रक्रिया के अंतर्गत कंपनी के कुशल बचाव कर्मियों द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत समस्त कार्यवाही की गई जिसके अन्तर्गत गैस रिसाव से प्रभावितों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भेजना तथा अग्निशमन वाहनों की सहायता से घटना स्थल पर लगातार पानी का छिड़काव करके अमोनिया गैस के रिसाव के प्रभाव को न्यून किया गया, जिसके पश्चात गैस रिसाव वाले वाल्व को ठीक करके स्थिति पर नियंत्रण पाया गया, जिसके बाद प्लांट मे संचालन पुनः आरम्भ किया गया। इस पूरी प्रक्रिया जिला प्रशासन, पुलिस, फायर, होम गार्ड, मेडिकल एवं तहसील प्रशासन के अधिकारी उपस्थिति रहे।
तहसील मुसाफिरखाना के उपजिलाधिकारी अभिनव कनौजिया, तहसीलदार राहुल सिंह, उपनिदेशक कारखाना आनंद कुमार, आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार, कारखाना प्रबन्धक राजेंद्र सोलंकी, प्रोडक्शन इंचार्ज पंकज पाण्डे सहित सभी अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे। मॉक ड्रिल संपन्न होने के बाद उपजिलाधिकारी द्वारा कंपनी को आसपास के ग्राम सभा में बसे लोगों को आपदा की स्थिति आने पर जानकारी देने एवं बचाव के तरीकों के बारे में प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ कंपनी में प्रयुक्त किये जाने वाले खतरनाक रसायन की सूची जिला प्रशासन एवम तहसील प्रशासन, हॉस्पिटल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।