लोगों को रूला रहीं हैं मोबाइल नेटवर्क समस्या

0
99

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी

अवधनामा जयसिंहपुर

जयसिंहपुर/ सुलतानपुर। आजकल जहां आम आदमी कोराना महामारी से एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं, वही लोगों को एक दूसरे से जोड़ने वाला मोबाइल नेटवर्क इन दिनों ध्वस्त हो गया है। जहां कंपनियां बड़े-बड़े दावे करती हैं वह सब फेल होता नजर आ रहा है और आम आदमी की जेब खाली हो रही है। गोसाईगंज क्षेत्र के आस-पास के गांव में इन दिनों नेटवर्क की समस्या आम बात हो गई है। क्षेत्र में न बीएसएनल न एयरटेल न वोडाफोन और तो और जिओ का नेटवर्क भी लोगों का साथ छोड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नेटवर्क व्यवस्था इतनी खराब हो गई है कि कहीं भी फोन लगाने पर सही से बात भी नहीं हो पाती है। हर महीने का रिचार्ज और डाटा बिना यूज किए ही खत्म हो जाता है।मिश्रौली ग्राम निवासी आयुष मिश्रा जो कि सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं। उनका कहना है कि हम लोगों की ऑनलाइन क्लास चल रही है और मोबाईल में नेटवर्क न होने से मैं क्लास ज्वाइन नहीं कर पाता हूं और जो मेरे अध्यापक द्वारा होमवर्क दिया जाता है वह भी सही समय पर मेरे पास नहीं पहुंच पाता है। सर द्वारा भेजे गए वीडियो और फोटो बड़ी मेहनत के बाद ही डाउनलोड हो पाती हैं।जन सुविधा केंद्र संचालक राज बहादुर प्रजापति बताते हैं की मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से नेट नहीं चल पाता है। जिससे छात्रों का छात्रवृत्ति फार्म भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अजीजपुर ग्राम निवासी सूरज गौड़ बताते हैं कि मोबाइल नेटवर्क घर पर तो रहता नहीं है कहीं भी बात करने के लिए हम लोगों को घर से दूर बाग में जाना पड़ता है।दौलतपुर में ग्राहक बैंक सेवा केंद्र चलाने वाले अरविंद मिश्रा जी बताते हैं की नेटवर्क न होने की वजह से नेट नहीं चल पाता है और ग्राहकों के पैसे की लेनदेन की प्रक्रिया में अब इस समय काफी समय लग रहा है जो पहले कुछ ही मिनटों में हो जाया करता था।इन दिनों नेटवर्क व्यवस्था खराब होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क कंपनियों को आम आदमी की समस्या को जानना होगा और मन लुभावने विज्ञापनों पर ही न सीमित होकर उसे जमीनी स्तर पर लागू करना होगा।
तभी लोगों की समस्यायों का समाधान होगा।

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here