अवधनामा संवाददाता
मांगे न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी
मया बाजार -अयोध्या(Maya Bazar-Ayodhya)। प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर विकासखंड मया बाजार के समस्त मनरेगा कर्मियों ने ब्लॉक मुख्यालय पर शासन निर्देश के क्रम में विगत 14 वर्षों से कार्यरत अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तकनीकी सहायक लेखा सहायक ग्राम रोजगार सेवको ने जबरदस्त विरोध दर्ज कराते हुए खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव के माध्यम से निजी प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
शासन का एक तुगलकी फरमान केवल मनरेगा कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, यह आदेश शासन द्वारा बिना पदों के सृजन किए जेम पोर्टल से नियुक्ति किया जाना मनरेगा कर्मियों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है सभी मनरेगा कर्मियों के पदों को निरंतरता समायोजित किया जाना सुनिश्चित हो आदि 10 मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया।
मनरेगा कर्मियों की मांगी पूरी ना होने की दशा में समस्त मनरेगा कर्मी 19 जुलाई 2021 को जनपद मुख्यालय और 26 जुलाई 2021 को लखनऊ में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी धरने को संबोधित करते हुए रोजगार सेवक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामू निषाद ने कहा कि समस्त मनरेगा कर्मी विगत 14 वर्ष से अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं इनके भविष्य को सुरक्षित करने के बजाय अन्य युवाओं के भविष्य को भी शासन द्वारा बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है धरने को रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तकनीकी सहायक संघ से सुशील सिन्हा, राम सजन ,रोजगार सेवक आदित्य कुमार,कविता तिवारी आदि ने संबोधित किया धरने में तकनीकी सहायक विवेक निषाद,सरस्वतीचंद्र मिश्रा ,चंद्रेश वर्मा, केदारनाथ, रोजगार सेवक संगीता, पूनम ,संतराम, त्रिभुवन प्रसाद, सुनील कुमार पांडे, उमेश पाल ,गोमती ,राकेश यादव, मनोज कुमार दुबे, दुर्गावती, आसाराम निषाद ,पुरुषोत्तम, प्रदीप यादव, रविचंद्र ,आदित्य विश्वकर्मा, सुमित्रा, लक्ष्मी, सविता, रीना रावत आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read