भारत सरकार की मनरेगा टीम ने बोदरवार पहुंच जानी जमीनी हकीकत

0
167

 

अवधनामा संवाददाता 

बोदरवार, कुशीनगर। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की मनरेगा टीम बोदरवार ग्राम पंचायत पहुंच कर मनरेगा से संबंधित कार्यों और प्रधानमंत्री आवास का जमीनी हकीकत जाना। टीम के साथ कप्तानगंज खंड विकास अधिकारी व बोदरवार के ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान डोर टू डोर सत्यापन कराया।
शुक्रवार को विकास खंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत बोदरवार में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की मनरेगा टीम रुटीन जांच करने पहुंचीं। नेशनल लेवल मानीटर डॉ वीके पांडेय व सुंदरम बाजपेई के साथ कप्तानगंज खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ल, अमित भार्गव, ग्राम विकास अधिकारी आलम अंसारी बोदरवार पंचायत भवन पर पहुंच कर ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया और पंचायत मित्र रवि शिवेंद्र निगम से जानकारी ली।उसके बाद मनरेगा से हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। पूर्व में बने प्रधानमंत्री आवास का डोर टू डोर जाकर हकीकत जांचा।आवास लाभार्थी आशादेवी पत्नी हरिपाल, अनिल पुत्र सत्यनारायण, मंटू, और गुड्डी सहित आठ घरों का हाल जाना। टीम घर के अंदर जाकर रसोईघर और शौचालय के साथ घरों के साफ सफाई को देख कर संतुष्ट नज़र आते। मनरेगा से बने इंटरलाकिग और चकरोडो को भी देखा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here