मनरेगा मौजूदा वित्तीय वर्ष में सृजित करेगा 1169185 श्रमिक दिवस

0
192

मनरेगा को इस वित्तीय वर्ष में 11 लाख 69 हजार 185 श्रमिक दिवस सृजित करने का लक्ष्य मिला है। हालांकि अब तक दो लाख से अधिक श्रमिक दिवस पूरा कर लिया गया है। यह जानकारी शनिवार को उपयुक्त श्रम रोजगार कानपुर नगर डीसी मनरेगा सुधा शुक्ला ने दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने कानपुर नगर के 10 ब्लाकों में मनरेगा के मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के तहत 11 लाख 69 हजार 185 श्रमिक दिवस सृजित करने का लक्ष्य दिया है। जिसे पूरा करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले सरकारी विकास कार्यों में लगाकर मनरेगा मजदूरों को काम उपलब्ध कराया जा रहा है।

डीसी मनरेगा ने बताया कि सरकार आने वाले कुछ माह में यह लक्ष्य बढ़ा सकती है। मनरेगा मजदूरी में महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार महिलाओं को मजबूत करने के लिए यह प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य में ही प्रस्तावित पौध रोपण के लिए गड्ढे भी मनरेगा मजदूरों के माध्यम से तैयार कराती है। इसके साथ मिट्टी की खुदाई का जो भी कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जाता है, उसमें भी मनरेगा के मजदूरों को लगाया जाता है। इसी लक्ष्य में आने वाले प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में लगने वाले मजदूरों को भी मनरेगा के माध्यम से उपलब्ध करा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here