विधायक के पति व प्रतिनिधि के सिर चढ़कर बोल रहा सत्ता का नशा

0
260

अवधनामा संवाददाता

नरैनी विधायक के पति व प्रतिनिधि पर दिव्यांग को प्रताड़ित करने के आरोप
पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

बांदा। प्रदेश की भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों के करीबियों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन इनकी दबंगई के किस्से उजागर होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नरैनी विधायक के प्रतिनिधि का सामने आया है। जिसमें एक महिला ने उसके दिव्यांग पति का उपहास उड़ाने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जवाहरनगर मुहल्ला निवासी प्रमिला देवी पत्नी बुद्धविलास तिवारी ने जिलाधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि नरैनी विधायक के प्रतिनिधि व चार अन्य करीबी आये दिन विधायक की शह पर उसके दिव्यांग पति का उपहास उड़ाते हुए गाली-गलौज करते हुए प्रताड़ित करते हैं। पीड़िता ने कई बार स्थानीय थाने में इस बात की शिकायत की। लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा उनको विधायक गुर्गो द्वारा आये दिन प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने विधायक के लोगों पर कार्यवाही करते हुए जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here