Wednesday, March 19, 2025
spot_img
Homekhushinagarमंत्री की बड़ाई पर भड़का विधायक का गुर्गा, जनसुनवाई स्थल पर पीटा

मंत्री की बड़ाई पर भड़का विधायक का गुर्गा, जनसुनवाई स्थल पर पीटा

अवधनामा संवाददाता

विधायक का फोन न उठने पर जनसुनवाई में पहुँचा भाजपा कार्यकर्ता

कहा मंत्री जी उठा लेते है फोन, आप नही उठाते…?

 

कुशीनगर। बार-बार विधायक को फोन करने के बाद जब फोन नही उठा तो भाजपा कार्यकर्ता कुशीनगर के विधायक के जन सुनवाई स्थल कसया रामजानकी मठ मंदिर पर पहुँच अपनी पीड़ा सुनाई। कार्यकर्ता का आरोप है कि जैसे ही विधायक की शिकायत मंत्री की बड़ाई करते हुए विधायक से की, वहाँ बैठा आपराधिक प्रवृत्ति का गुर्गा भड़क गया और गाली देते हुए कार्यकर्ता को मारने दौड़ उठा, और कार्यकर्ता को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारने दौड़ पड़ा। इस दौरान विधायक के गुर्गे और कार्यकर्ता में काफी तीखी नोक-झोंक भी हुई। हालांकि कि विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। जबकि कार्यकर्ता का कहना है कि विधायक के सामने ही गुर्गे द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की गई। पीड़ित कार्यकर्ता ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर न्याय की गुहार लगाई है।

काबिलेगौर हो कि कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के सपहा निवासी दरोगा गोड़ पुत्र स्वर्गीय सुंदर गोड़ भाजपा कार्यकर्ता है। बीते 12 जून को दरोगा द्वारा कुशीनगर विधायक पीएन पाठक को कई बार फोन किया गया, लेकिन फोन नही उठा और कॉलबैक भी विधायक की तरफ से नही आया। इससे छुब्ध भाजपा कार्यकर्ता दरोगा गोड़ कसया रामजानकी मठ मंदिर पर विधायक की जनसुनवाई स्थल पहुँच गए। दरोगा गोड़ का कहना है कि जनसुनवाई स्थल पहुँचे और शिकायत विधायक को सुनने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे। जैसे ही मेरी बारी आई, मैं विधायक से पूछा कि “विधायक जी आप कार्यकर्ताओ का फोन नही उठाते, सुबह कईं बार आपको फोन किया लेकिन आप फोन न तो उठाए और न ही कॉलबैक ही किया। जबकि उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी को जब भी फोन करता हूँ, वह फोन उठा लेते है और यदि फोन नही उठता है तो वह कॉलबैक कर कार्यकर्ताओ की समस्याओं को जानते है”। दरोगा का आरोप है कि इतना कहते ही वहाँ बैठा कमलेश्वर सिह उर्फ अप्पू, जो अपराधी है, भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मुझे मारने के लिए दौड़ पड़ा। जिसके बाद विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। जनसुनवाई से जैसे ही मैं अपनी गाड़ी के पास पहुँचा, वैसे ही अप्पू दौड़ते हुए आया और भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मुझे मारा-पीटने लगा। शोर सुन कुछ लोग मौके पर आकर बीच-बचाव किए। कार्यकर्ता दरोगा गोड़ ने विधायक के जन सुनवाई स्थल पर हुए घटना की तहरीर कसया पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग की है। वही इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए व्याप्त है। इस सम्बंध में एसएचओ कसया डॉ. आशुतोष तिवारी ने बताया कि मठ पर मारपीट के मामले की तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular