Thursday, July 24, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarबदहाल मार्ग अन्नापुर शेखालिया मार्ग की मरम्मत हेतु विधायक ने लिया संज्ञान

बदहाल मार्ग अन्नापुर शेखालिया मार्ग की मरम्मत हेतु विधायक ने लिया संज्ञान

आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अन्नापुर-सेखौलिया-नगदहा संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय जनता की मांग पर विधायक त्रिभुवन दत्त ने संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को अविलंब मरम्मत कार्य कराए जाने के संबंध में पत्र भेजा है।

उल्लेखनीय है कि यह लिंक मार्ग वर्ष 1995-96 में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किया गया था और 2017 तक इसका समय-समय पर मरम्मत कार्य होता रहा। लेकिन 2017 के बाद से इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे यह मार्ग आज अत्यंत जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों के अनुसार, मरम्मत कार्य केवल सेखौलिया तक ही किया गया, जबकि उसके आगे की सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है।

इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विधायक त्रिभुवन दत्त से भेंट कर ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद विधायक ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखते हुए मार्ग की शीघ्र मरम्मत की मांग की। पत्र में अन्नापुर से सेखौलिया होते हुए नगदहा तक सड़क मरम्मत कराए जाने की बात कही गई है।

ग्रामीणों की मांग है कि मरम्मत कार्य नगदहा स्थित चंद्रभान मौर्य के मंदिर तक कराया जाए, जिससे क्षेत्र के सभी गांवों का संपर्क बेहतर हो सके और आवागमन में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिले।

मांग पत्र देने वालों में भाजपा मंडल पदाधिकारी विनय पांडे, रामकेवल यादव, ग्राम प्रधान दिनेश, चंद्रभान मौर्य, अनिल, राम लखन, तिलकधारी यादव, अशोक कुमार, पंकज कुमार, अमन राज और परशुराम सहित कई स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि विधायक के प्रयास से यह बहुप्रतीक्षित सड़क मरम्मत जल्द शुरू होगी और क्षेत्र को जर्जर मार्ग से मुक्ति मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular