शिविर नाले का निरीक्षण कर विधायक ने लगाई ,फटकार

0
153

 

अवधनामा संवाददाता

पन्नूगंज मार्ग पर निर्माणाधीन नगरपालिका शहर से सिरोही नदी तक बन रहे सिविल नाले का सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया निरीक्षण
 नाले निर्माण में हो रही शीतलता को लेकर विधायक ने इंजीनियर व ठेकेदार को लगाई फटकार
सोनभद्र/ब्यूरो। रावटसगंज नगर पालिका क्षेत्र में बरसाती पानी के जलजमाव को लेकर पन्नू गंज मार्ग पर बन रहे सिविल नाले का सदर विधायक भूपेश चौबे ने सोमवार को निरीक्षण कर कार में प्रगति ना देखते हुए संबंधितो पर लगाई फटकार जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने को दिए निर्देश किसी प्रकार से हुई लापरवाही तो नहीं किया जाएगा बर्दाश्त।
वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि रावटसगंज नगर पालिका क्षेत्र में बरसात के मौसम में जलजमाव होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था नगर वासियों को जिसको लेकर शासन द्वारा मांग कर रावटसगंज नगर पालिका शहर से पन्नूगंज मार्ग सिरोही नदी तक शिविर नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें तीब्र गति पूर्वक कार्य कराने को निरीक्षण कर संबंधित इंजीनियर वर्क ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए गए किसी भी प्रकार से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी श्री विधायक ने बताया कि सीएनडीएस यूनिट 38 द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे रावटसगंज नगर में वर्षा द्वारा इकट्ठा जलजमाव से नगर वासियों को निजात मिलेगा जिसको लेकर संबंधित सभी जेई इंजीनियर ठेकेदार द्वारा वार्ता किया गया है उनको बताया गया है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाए इस मौके पर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ,शिबू चौबे, रिंकू पाठक ,धीरज केसरी, साजन कनौजिया, उत्कर्ष पांडेय, गौरव शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here