सहजनवा स्थित कार्यालय पर विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया बैठक

0
23

गोरखपुर । गीडा सेक्टर 26 में लगे केयान डिस्टीलरी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री 06 अप्रैल एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर करेंगे। जिसकी तैयारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला के साथ सहजनवा स्थित  कार्यालय पर बैठक किया।

जनार्दन तिवारी ने कहा कि पूर्वांचल के विकास की धुरी बना गीडा क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है यही कारण है कि गीडा में निवेशकों द्वारा लगातार कल-कारखाने स्थापित किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी की जनसभा में आप-पास के क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं के साथ हजारों हजार की संख्या में आमजनमानस शामिल होंगे। जिनको कार्यक्रम में लाने व पहुंचाने के लिए साधन वाहन की व्यवस्था की गयी है।

विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिये कार्यकर्ता हर स्तर से लग गये हैं लगातार उद्योगों की स्थापना से आमजन में भी बहुत प्रसन्नता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों से जनता संतुष्ट और उत्साहित है। इस अवसर पर जिला महामंत्री डा आर डी सिंह, छोटेलाल मौर्य,संजय शुक्ला, रामपाल सिंह,नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह,अभिमन्यु मौर्य, उदयभान सिंह मंडल अध्यक्ष रवि  सिंह रवि,शिवचरण प्रसाद, सूर्यनाथ विश्वकर्मा,इंद्र निगम समेत पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here