अवधनामा संवाददाता
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में किया आमंत्रित, कार्यक्रम की रूप रेखा को विस्तार से बताया
कसया, कुशीनगर। जिले में आगामी अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कुशीनगर के विधायक पी एन पाठक ने सोमवार को धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) पहुंचकर मुख्य अतिथि के रूप में बौद्ध गुरु दलाई लामा को आमंत्रित किया और कार्यक्रम को विस्तार से बताया।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन (कॉन्क्लेव) कुशीनगर के संबंध में बौद्ध गुरु दलाई लामा से कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने सोमवार को मिलकर कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रूप में आशीर्वचन के लिए निवेदन किया और दलाई लामा को विस्तार पूर्वक कान्क्लेव की रूपरेखा से भी अवगत कराया। इस मौके पर विधायक पीएन पाठक ने कहा कि कुशीनगर बौद्ध पर्यटन के प्रमुख द्वार के रूप में स्थापित हो, इस दिशा में यह कॉन्क्लेव एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा विधायक द्वारा बताए सभी बातों को गंभीरता पूर्वक धर्म गुरु दलाई लामा ने सुना और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आशीर्वाद दिया पूरी दुनिया में बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए कुशीनगर जाना जाता है।