दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों से मिली विधायक

0
109

दुर्घटना बीमा का मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा

मछलीशहर कोतवाली थाना अंतर्गत बीते सोमवार को प्रयागराज के सराय ममरेज थाना के सोरो पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में मृत मछलीशहर के चौकीखुर्द गाँव के पांच मुसहरों के परिजनों से मछलीशहर की विधायक डाॅ. रागिनी सोनकर ने मंगलवार को मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया तथा सरकार से सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने के लिए जिला प्रशासन से भी बात की जाएगी।

बता दें कि, 24 जून को मछलीशहर विधानसभा के चौकीखुर्द गाँव के पांच मुसहर बाइक से घर लौट रहे थे। प्रयागराज के चौका-बरना मार्ग पर सोरो पेट्रोल पम्प के पास टैंकर की चपेट में आ गये थे। इसमें विकास कुमार, जनता देवी, सुम्मरी और दीवाना 7 वर्ष लक्ष्मी 8 माह की मौत हो गयी थी। इसकी सूचना मिलने पर मछलीशहर की विधायक डाॅ. रागिनी सोनकर ने एक्स पर पोस्ट करके सरकार से पीड़ित परिवार के लिए मदद की मांग की थी।

मंगलवार को मछलीशहर की विधायक मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति या मुसहर के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है की जमीन नहीं होने पर उन्हें दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा सके। जबकि ज्यादातर मुसहर परिवार के पास जमीन नहीं होती। जिसके कारण उन्हें दुर्घटना बीमा का लाभ नहीं मिल पाता। जिसका मुद्दा वह विधानसभा में उठायेगी। उनके साथ इस मौके पर विनय प्रिय पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, अखिलेश सिंह, अशोक यादव मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here