विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया अधिवक्ताओ और वादकारियो के लिये भवन का निर्माण का लोकार्पण

0
383

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी – अधिवक्ताओ के बैठने के लिये टीन शेड और वादकारियो के लिये भवन का निर्माण विधायक निधि द्वारा कराये गये निर्माण का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। विधायक निधि से 11 लाख रूपयो की लागत से बने भवन का विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह एवं दो लाख रूपयो की लागत से बने टीन शेड का उद्धाटन आयुष्मान मैसी ने विधि विधान से किया। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की हर समस्या का समाधान किया जाएगा एवं वो वादकारी जो दूर-दराज इलाको से तहसील आते है उनके बैठने के लिये तहसील में कही कोई जगहन नहीं थी अब वादकारी इस भवन में बैठकर अपने कार्य को अंजाम दे सकते है। लोकापर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, बार अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, महामंत्री लालता प्रसाद, पूर्व महामंत्री हसन नवकी, कुलदीप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी सिंह, आदित्य प्रकाश सिंह, पूर्व बार अध्यक्ष गोविन्द खरे, प्रद्युम्न मिश्रा, अवर अभियन्ता सतीश चन्द्र मौर्य सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here