धीमी परफॉर्मेंस के आरोपों से घिरे विधायक लंभुआ ने पत्रकार वार्ता करके गिनाए अपने काम

0
32

गत दिनों लखनऊ से प्रकाशित एक समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट में लंभुआ रही सबसे फिसड्डी।

सुल्तानपुर।मीडिया से हमेशा दूरी बनाकर रखने वाले भाजपा के लंभुआ से विधायक सीताराम वर्मा को आखिर में मीडिया का ही सहारा लेना पड़ा।नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वा ने अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र किए गए विकास कार्यों को गिनाया।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के ग्राम जमखुरी में ग्रामीण स्टेडियम की स्वीकृति कराया गया।लंभुआ को नई नगर पंचायत बनवाई गई।

क्षेत्र में थाना शिवगढ़ व ब्लॉक शिवगढ़ स्थापित करवाया गया।मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोश से 199 लाभार्थियों को चिकित्सा हेतु 3,25,05,798 रुपए धनराशि उपलब्ध करवाई गई।क्षेत्र में 642 सोलर लाइटें लगवाई गईं हैं।7 ओपन जिम की स्थापना स्वीकृत किया गया।बार एसोसिएशन के सभागार का निर्माण करवाया गया।जिले में मिले 370 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 90 केंद्र क्षेत्र में स्वीकृत करवाए गए।

355 गरीब कन्याओं का विवाह करवाया गया।जो आरोप लगा रहे हैं,उनसे भी पूंछा जाना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कौन से विकास कार्य करवाए थे।उक्त मौके पर लंभुआ भाजपा विधायक सीताराम वर्मा के साथ नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,वरिष्ठ भाजपा नेता राम चंद्र मिश्रा,लंभुआ ब्लॉक प्रमुख के बी सिंह, चांदा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण जायसवाल,भदैया ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी भी मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here