विद्यालय उत्सव निपुण मेला का विधायक ने किया शुभारंभ

0
130

अवधनामा संवाददाता

बांसी ( ललितपुर)। कस्बा बांसी के मजरा खिरकन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट में बुधवार को विद्यालय उत्सव निपुण मेला का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना और उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को निपुण बनाने के लिए सरकार द्वारा निपुण भारत योजना बनाई गयी है। सदर विधायक द्वारा विद्यालय में आयोजित निपुण मेला में बच्चों की प्रस्तुति और अभिभावकों की सहभागिता की प्रशंसा की गयी। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा प्रत्येक बालक बालिका को निपुण बनाने के लिए सरकार के प्रत्येक दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है। सभी अध्यापक निपुण योजना के अंतर्गत काम करते हुए बच्चों को निपुण बनाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद ने कहा निपुण भारत योजना का क्रियान्वयन सांझा करने के लिए निपुण मेला लगा गया है। ए.आर.जी ने बच्चों को निपुण बनाने में अभिभावकों से सहयोग करने का आग्रह किया। आयोजित मेला में विद्यालय की प्र.अ. सीमा गोस्वामी, स.अ.अंजली पिपला, रजनी पुलैया, चन्द्रशेखर सेन, अजय महाजन द्वारा टी.एल.एम. पुस्तकालय, शिक्षक डायरी, पाठ योजना, शिक्षक संदर्शिका, एम. टी. ए. और पी. टी. ए. के संबंध में जानकारी दी गयी, बच्चों द्वारा निपुण योजना अंतर्गत फटाफट पाठ पढ़कर सुनाया गया और गीत और नाटक प्रस्तुत किए गए, सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटा बच्चा जानकर मुझको, मेरे देश की धरती सोना उगले और भाग भाग रे भाग फिरंगी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरुष्कृत किया गया। इस दौरान वित्त एवं लेखा अधिकारी सौरभ सिंह, एमडीएम जिला समन्वयक कपिल दुबे, ग्राम प्रधान प्रेम देवी, एस.आर.जी. शकुन्तला, दीपा, ए.आर.पी. ललिता खेर, राजेश वर्मा, सुरेन्द्र कुमार, शैलेंद्र वर्मा नोडल शिक्षक अनीता कुशवाहा, सुषमा साद्य, सुरेन्द्र पटैरिया, श्याम त्रिवेदी, सुनील कौशिक, राकेश कौशिक, प्रमोद नापित, हरी झां, स्पेशल एजूकेटर अभयराज सेन मौजूद रहे। व्यवस्था में गोपाल सोनी रहे। संचालन अंजलि पिपला एवं सुदामा दुबे ने किया और आभार सीमा गोस्वामी द्वारा व्यक्त किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here