अवधनामा संवाददाता
लोटन सिद्धार्थनगर। न्यूरो के मरीज को जिस सुविधा के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था वह ग्रामीण क्षेत्रों मे स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो गया है ग्रामीणों को अब कही दूर नही जाना पड़ेगा कन्हौली चौराहे पर इलाज होगा।अब लोगो का ध्यान स्वास्थ्य सुविधाओं के तरफ जा रहा छोटे छोटे बजारो एवं कस्बों मे स्पताल खुलने लगा है। अब मरीजो को सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली कही दूर नही जाना पडेगा आनन्द आर्थो एवं न्यूरो फिजियोथेरेपी क्लिनिक उद्घाटन समारोह के दौरान ठोठरी बजार के कन्हौली चौराहे पर एस एस बी कैंम्प के पहले उद्घाटन के दौरान सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा इस समय काफी व्यक्तियों में यह दिक्कत उत्पन्न हो रही है हड्डियों जोड़ एवं नस रोग हाथ पैर हो कमरदर्द, गर्दनदर्द, गठिया जोड़ों का दर्द सर्वाइकल, रीढ़ की हड्डी में दर्द हो एम पी टी डाकटर राहुल कुमार द्वारा मसीनो के जरिए इलाज करके सही किया जायेगा। यह शिक्षा की देन है की आप के क्षेत्र का लड़का अपने क्षेत्र वासियों को यह सुविधा देने के लिए यहां क्लिनिक चालू किया है ताकी हर व्यक्ति को सुविधा मिल सके आने वाले समय में अपने माता-पिता का नाम भी आगे बढ़कर का नाम भी रोशन करेगा।लोगों ने बताया की इस क्षेत्र मे यह सुविधा मिलने से लोगो का पैसा भी कम खर्च होगा और समय का भी बचत होगा। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष दृग्नरायन सिंह प्रधानाचार्य नंद कुमार, सुनील कुमार अंकित सिंह, मुसे सिंह, बब्लू पाण्डेय,राम शंकर पाण्डेय, बुद्धि सागर पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।