उरई (जालौन)।शासन द्वारा चलाई जा रही कायाकल्प योजना के तहत इलाकाई विधायक मूलचंद्र निरंजन ने ग्राम इमलौरी में ग्राम पंचायत द्वारा नव निर्मित प्री-प्राइमरी आंगनबाड़ी केंद्र के साथ साथ परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की नव निर्मित बाउंड्री वॉल व मुख्य द्वार का लोकार्पण किया। विधायक ने कहा, जब गांव विकसित होंगे तभी प्रदेश और देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाया जा सकेगा। विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
विकास खंड कोंच की ग्राम पंचायत इमलौरी में विधायक ने नव निर्माणों का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण अंचल के सभी सरकारी केंद्रों की दशा सुधार कर ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। व्यवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत कार्यालयों के माध्यम से ग्रामीणों को अब सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ रहा है। इस दौरान विधायक ने तमाम जरुरतमंदों को शॉल भी बांटे। इससे पूर्व ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने विधायक का फलों से तुलादान कर सम्मानित किया। इस दौरान सुनील शर्मा, विकास पटेल धनौरा, रामबिहारी पटेल, मनोहर किशुनपुरा, राजाबाबू, सोनू बोहरा, गौरी चबोर, रामलला पटेल, अवधेश पटेल, मनोज खमेले, सुशील देवगांव, अयोध्या प्रजापति, लालजी निरंजन चांदनी, जितेंद्र कैलिया, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read