अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर रेलयात्रियों की सुविधाओं से जुड़ी अनेक मांगे उनके सामने रखी।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया कि सहारनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 3, 4 से प्लेटफार्म नम्बर 5 व 6 पर जाने के लिए स्वचालित सीढियां व लिफ्ट का होना आवश्यक है जिससे कि वृद्ध व बीमार लोगों सुविधापूर्वक दूसरे प्लेटफार्म पर जा सकें। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म नंबर 5 व 6 पर प्रसाधन (टॉयलेट) न होने से यात्रियों को असुविधा होती है अतः वहां पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए। रेलवे स्टेशन पर बने सेकंड एंट्री पुल को आर.एम.एस कार्यालय के बराबर में बाहर तक बनवाया जाए जिससे यात्रियो को आवागमन में सुविधा होगी। नए शहर की ओर एंट्री पर टिकट विंडो एक शिफ्ट में खुलती है जो कि तीन शिफ्ट में खुलनी चाहिए।
नगर विधायक राजीव गुम्बर ने मंत्री को अवगत कराते हुए कहा की लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में आम जनता के साथ व्यापारियों, जनप्रतिनिधि सामाजिक व राजनीतिक व्यक्तियो को अपने कार्यों से जाना पढ़ता है वर्तमान ट्रेनों में बहुत अधिक वेटिंग में भीड़ रहती है इसलिए सहारनपुर से लखनऊ रात्रि में एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जाए व सहारनपुर से नई दिल्ली तक यात्रा करने के लिए दिन में कोई भी ट्रेन नहीं है इसलिए नई ट्रेन चलाने की मांग की व कुछ ट्रेन देहरादून बांद्रा एवं ओखा एक्सप्रेस जो टपरी से होकर निकलती हैं उनको वाया सहारनपुर चलाये जाने की मांग की। सहारनपुर से हरिद्वार तक भी नई ट्रेन चलाई जाने की मांग उंन्होने की।
रेल मंत्री अश्विनी कुमार ने सभी मांगो पर उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने केंद्रीय रेल मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ स्थित है जहां पर पूरे देश से श्रद्धालु दर्शनार्थ आते हैं परंतु उन्हें सहारनपुर शहर से अन्य साधनों से माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ जाना पड़ता है, जिसमे असुविधा का सामना करना पड़ता है अतः माँ शाकुम्भरी देवी सिद्धपीठ तक रेलवे ट्रैक बिछवाये जाने का कष्ट करें ऐसा होने से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।