शिक्षा के क्षेत्र अग्रणी संस्थान के रूप मे कार्य करेगा संस्थान : आनन्द अग्रहरि
सिद्धार्थनगर। जिले के उस्का ब्लॉक क्षेत्र अन्तर्गत पकड़ी चौराहा के बगल स्थित दुमदुमवा में सोमवार को लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल का शानदार शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। ततपश्चात मुख्य अतिथि सहित गणमान्य लोगो ने माँ सरस्वती जी व भगवान गणेश जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान शिक्षक विधायक ध्रुव त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश का यह जनपद आकांक्षी जनपद की श्रेणी मे है। इसका मतलब है कि यहाँ शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत काम करने की आवश्यकता है। ऐसे मे ग्रामीण क्षेत्र मे स्थापित किया गया यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र बेहतर शिक्षा प्रदान करेगा, ऐसा मेरा विश्वास है। विद्यालय के संस्थापक आनन्द कुमार अग्रहरी ने बताया कि आज शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर विद्यालय का शुभारम्भ किया है. मेरा प्रयास रहेगा कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र अग्रणी संस्थान के रूप मे शिक्षा के क्षेत्र मे काम करेगा। विद्यालय के संयोजक प्रदीप ठकुराई ने बताया इस क्षेत्र में शिक्षा के नाम पर हो रहे बाजारीकरण से बचाना मुख्य लक्ष्य है।
इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रभात शुक्ल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जमील सिद्दीकी, हेमंत जायसवाल, पूर्व प्रधानाचार्य चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार नजीर मलिक, कैलाश द्विवेदी, संजय अग्रहरि, नवनीत पांडे, ओम पांडे समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Also read