हरदोई के सवायजपुर में कटियारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कीर्तियापुर गांव में आयोजित इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट का उद्घाटन सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ‘रानू’ और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने किया।
उद्घाटन समारोह में एक अनूठा नजारा देखने को मिला। विधायक रानू ने बॉलिंग की। एसपी जादौन ने बल्ला थामा और शॉट खेला। दोनों की इस क्रिकेट जुगलबंदी ने दर्शकों का ध्यान खींचा ।
विधायक रानू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे खेल आयोजन युवाओं को नई दिशा देते हैं। इससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए पूरा सहयोग देने का वादा किया।
खेल नशे से रखते हैं दूर
एसपी जादौन ने खेलों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे और अपराध से दूर रखते हैं। पुलिस प्रशासन खेल गतिविधियों को बढ़ावा देगा। उन्होंने युवाओं से किसी न किसी खेल में रुचि लेने की अपील की।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे लोग
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, खेल प्रेमी और स्थानीय जनप्रतिनिध िमौजूद रहे। टूर्नामेंट में आसपास के कई गांवों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह आयोजन खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सकारात्मक भागीदारी का उदाहरण बन गया है।
Also read