ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार

0
97

ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार मिले-जुले परिणामों के साथ बंद हुए थे। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5,808.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, नैस्डेक ने 103.12 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,518.61 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। वहीं डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल 141.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ 42,253.86 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,248.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,497.54 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,463.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में बने हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,212 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.85 प्रतिशत उछल कर 2,605.32 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 658.39 अंक यानी 1.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,572.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,305.30 अंक के स्तर पर बना हुआ है।

दूसरी ओर, हैंग सेंग इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 20,545.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.05 प्रतिशत लुढ़क कर 3,591.47 अंक के स्तर पर आ गया है। इसके अलावा ताईवान वेटेड इंडेक्स 121.04 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,227.41 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.77 प्रतिशत टूट कर 1,452.16 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,625.52 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here