मुहम्मद इमरान बख्शी (जिला संवाददाता)
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंपा नया दायित्व
सोनभद्र। देश-प्रदेश के कलमकारों के हितों की रक्षा और उनकी संरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहने वाली पत्रकारों की सर्वमान्य संस्था ‘भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति’ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह जी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में लगभग पांच दशक बरसों से पत्रकारिता का जीवन जी रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें समिति का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया है। उनके इस निर्णय से पूर्वांचल के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त हो गया है।
बताते चलें कि द्विवेदी जी अपने निष्पक्ष एवं निर्भीक लेखनी के लिए न सिर्फ जनपद सोनभद्र अपितु विभिन्न प्रदेशों में जाने जाते हैं।
गौरतलब हो कि श्री द्विवेदी अपनी उम्र के 74 वें पायदान पर पहुंचने के बाद भी आज भी देश, काल और समाज हित में विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्र-पत्रिकाओं में बतौर समाचार संपादक एवं सलाहकार संपादक की हैसियत से अपनी कलम की धार निर्वार्ध गति से जारी रखें हुए हैं। इतना ही नहीं श्रमजीवी पत्रकारों की नामचीन संस्था इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट और मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास से जुड़कर कलम के जांबाज सिपाहियों की रक्षा, सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए तत्परता से लगे हुए हैं। अपनी बेदाग छवि एवं निर्भीक व निष्पक्ष लेखन शैली के लिए सु-चर्चित वयो- वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी आज भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उतना ही लीजेंट लगते हैं जितना वे अपने युवावस्था में लग रहे थे। उनकी इसी विशेषता से प्रभावित होकर ‘भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति’ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह जी ने उन्हें अपनी समिति का राष्ट्रीय संरक्षक बनाकर पत्रकारों को संबल प्रदान करने की अभिलाषा व्यक्त की और श्री द्विवेदी ने इसे सहज स्वीकृति प्रदान कर समिति से जुड़े देशभर के कलमकारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
उधर द्विवेदी जी को ‘भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति’ का राष्ट्रीय संरक्षक बनाए जाने की सुखद सूचना मिलते ही सोनांचल के पत्रकारों अमरेश चंद्र मिश्रा, भोलानाथ मिश्र, कमाल अहमद, डीडी यादव, चंद्रमणि शुक्ला, नईम गाजीपुरी, अखिलेश मिश्रा, किशन पांडेय, अशोक दुबे, जगतनरायण विश्वकर्मा, विनोद गुप्त, मनोज तिवारी, राजवंश चौबे, जगदीश तिवारी, रामजी दुबे, नीरज पाठक, अभिषेक शर्मा, प्रभात सिंह चंदेल, मोहम्मद सिराज हुसैन, अजय भाटिया, राकेश शरण मिश्र, राजेश द्विवेदी, विजय विनीत, तारा शुक्ला, डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, मोहम्मद सलीम खान, चिंता पांडेय, संतोष कुमार नागर, राम अनुज धर द्विवेदी, राजकुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
Also read