Mithali Raj ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा  कीर्तिमान

0
112
India's Mithali Raj raises her bat scoring a half century against Sri Lanka during their third women's one day international cricket in Katunayake, Sri Lanka, Sunday, Sept. 16, 2018. (AP Photo/Eranga Jayawardena)

Mithali created history, achieved big record in international cricket

नई दिल्ली। भारतीय महिला वनडे टीम (One Day Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। मिताली राज (Mithali Raj) ने लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Stadium) में खेले जा रहे तीसरे वनडे इंटरनेशनल (One Day International Match) मैच में 10 हजार इंटरनेशनल (International) रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वे भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जबकि ये उपलब्धि हासिल करने वालीं वे दूसरी महिला हैं। उनसे पहले सिर्फ एक महिला ने ये उपलब्धि (achievement) हासिल की थी।

इंग्लैंड (England) की महिला क्रिकेटर शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) ने सबसे पहले महिला क्रिकेटर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket)  में दस हजार रन पूरे किए थे। वहीं, उनके बाद अब मिताली राज (Mithali Raj) ने ये उपलब्धि (achievement) हासिल कर ली है। शार्लेट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) ने 10273 रन क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में बनाए हैं, जबकि मिताली राज (Mithali Raj) के अंतरराष्ट्रीय रनों (International Runs) की संख्या भी अब पांच अंकों में (10000) में हो गई है। इस तरह मिताली राज (Mithali Raj)  ने भारत के लिए इतिहास रचा (Created history) है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here