सोशल मीडिया के दुरुपयोग से मिल रहा है साइबर अपराधों को बढ़ावा: शिव कुमारी

0
32
उझानी नगर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव,अपर जिला जज शिव कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षित होना चाहिऐ व अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिऐ। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को फेसबुक एवं इन्सटाग्राम आदि सोशल मीडिया साइटों का उपयोग सीमित दायरे में ही करना चाहिए क्योंकि आधुनिक परिवेश में सोशल मीडिया के दुर्पयोग से विभिन्न सायबर अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है तथा इस सोशल मीडिया के माध्यम से अनभिज्ञ बच्चें, अश्लील चलचित्र, छायाचित्र देखकर ब्लैकमेल का शिकार हो जाते है और साथ ही अपना भविष्य खराब कर लेते हैं। उनके द्वारा स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए  भारतीय संविधान में वर्णित अनुच्छेद-15 लैंगिक भेदभाव आदि के वारे में विस्तार पूर्वक बताया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार पीड़ित के अधिकारों का उल्लंघन होता है तो वह अपने शिकायती प्रार्थना-पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, व सम्बन्धित थाना में निःसंकोच केस दर्ज करा सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से आह्नावान किया गया कि अपने आस-पास के परिवेश में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, तथा स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें इसके अतिरिक्त छात्राओं के खिलाफ अपराध जैसे एसिड हमला, बलात्कार, अपहरण, दहेज उत्पीडन, एवं यौन उत्पीडन के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंनेे कहा कि आगामी 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर सुलह समझौते के आधार पर आप अपने वादों का निस्तारण करा सकते हैं तथा सूक्ष्म एवं लघु प्रकृति के वादों को सम्बन्धित न्यायालय के निर्देशानुक्रम में जनपद न्यायालय परिसर में मध्यस्थता केन्द्र खुला हुआ है। उन्होंने कहा कि मध्यस्थता केन्द्र के सदस्यों/अधिवक्ताओं द्वारा दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता कराया जाता है। कार्यक्रम का संचालन, बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
इस मौके पर डीएलएसए स्टाफ एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, उझानी नगर, की प्रभारी वार्डन, पूर्णिमा वर्मा, मन्जू रानी, लेखाकार, निकिता कुमारी, सहायक अध्यापक अर्चना कुमारी मिश्रा आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here