लोगों के बीच बढ़ती दूरी का कारण बन रहा एआई का दुरुपयोग : डॉ. पांडेय

0
33

एमजीयूजी में रासेयो शिविर के चौथे दिन एआई पर व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर ।महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की माता शबरी इकाई, पारिजात इकाई एवं महंत अवेद्यनाथ इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन के बौद्धिक सत्र का में मुख्य वक्ता दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीष कुमार पांडेय रहे।

डॉ. पांडेय ने अपने व्याख्यान में “एआई तकनीक का मानव मस्तिष्क पर प्रभाव और समाज से लोगों के अलगाव” विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की तकनीक किस प्रकार से मानव मस्तिष्क को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि की एआई का दुरुपयोग यह समाज में लोगों के बीच बढ़ती दूरी का कारण बन रही है। उन्होंने युवाओं को तकनीक के सकारात्मक उपयोग और इसके दुष्प्रभावों से बचने के उपाय भी बताए।

इस अवसर पर रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दुबे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आयुष कुमार पाठक, प्रवीन कुमार सिंह, दिलीप मिश्रा, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, जय शंकर पांडेय के साथ तीनो इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here