Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeमिशन शक्ति टीम की फुर्ती एक घंटे में बरामद हुईं गुमशुदा बच्चियां

मिशन शक्ति टीम की फुर्ती एक घंटे में बरामद हुईं गुमशुदा बच्चियां

महराजगंज। सुभाष नगर में शनिवार को दो बच्चियों के अचानक लापता होने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पहले खुद तलाश की, लेकिन जब बच्चियों का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाल निर्भय सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम हरकत में आ गई। पुलिस ने बगैर देर किए ताबड़तोड़ कार्रवाई की और महज एक घंटे के भीतर बच्चियों को ढूंढकर सुरक्षित बरामद कर लिया।

बरामद बच्चियों को उनकी माँ मैनावती के हवाले कर दिया गया। मैनावती अपने मायके में बच्चों के साथ रहती हैं और यहीं से बच्चो को पढ़ाती लिखाती हैं। जांच में सामने आया कि दोनों बच्चियां छुट्टी के बाद घर लौटने की बजाय अपनी सहेली के घर चली गई थीं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह चोरी या अपहरण का मामला नहीं है। बरामदगी अभियान में मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक भिक्खु राय,उपनिरीक्षक यदुवीर यादव, महिला उपनिरीक्षक ज्योति राय, कांस्टेबल प्रदीप प्रजापति और कांस्टेबल इस्तिखार अंसारी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular