उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज-V के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधीक्षक, जनपद हमीरपुर के निर्देशन में जिले के सभी थानों की महिला पुलिस कर्मियों और मिशन शक्ति टीम ने व्यापक जागरूकता अभियान चलाया।टीम ने प्रमुख बाजारों, कस्बों, चौराहों, धार्मिक स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा, गुड टच/बैड टच, उनके अधिकारों और महिला संबंधी अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्हें बस, रास्तों या सार्वजनिक स्थलों पर छेड़खानी की घटनाओं का सामना होने पर डरने के बजाय तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1090 या नजदीकी थाने पर एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी गई।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचाव के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही, यातायात नियमों का पालन करने और अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई।महिलाओं और बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 181 (वीमेन हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 102 (गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 101 (अग्निशमन सेवा) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक ने इस अभियान को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी से इन सुविधाओं का उपयोग करने और जागरूकता फैलाने की अपील की।