‘मिशन शक्ति’ एक दूरदर्शी और सराहनीय क़दम है : प्रो. महरूख मिर्ज़ा

0
72

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रो. डॉ. दिनेश शर्मा  द्वारा ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया गया है, जो शारदीय नवरात्र के दौरान 17 अक्टूबर से आरंभ हो कर 25 अक्टूबर तक चलेगा | जिसका आज मेगा लॉन्च हुआ, जिसमें प्रदेश भर के समस्त विश्वविद्यालय के शिक्षकों, छात्र एवं छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा जोड़कर एक संगोष्ठी एवं ट्रैनिंग का आयोजन किया गया | इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री प्रो. डॉ . दिनेश शर्मा ने कहा कि भारत नारीवादी देश है, आज सरकार की निरंतर कोशिशों से महिला की समाज में हिस्सेदारी बढ़ रही है | तथा अपर मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) मोनिका एस. गर्ग, ने इस वेबनार के दौरान कहा कि ‘मिशन शक्ति’ के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को और अधिक बढ़ाया जा सकता है | इसके बाद ड्रैगन मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा महिलाओं को ऑनलाइन माध्यम से आत्मसुरक्षा की ट्रैनिंग दिलाई गई | ‘मिशन शक्ति’ संगोष्ठी में ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महरूख मिर्ज़ा ने समस्त शिक्षकगणों एवं भाषा विश्वविद्यालय छात्र एवं छात्राओं के साथ मिल कर भाग लिया | इस अवसर पर भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महरूख मिर्ज़ा ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए, प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘मिशन शक्ति’ एक दूरदर्शी और सराहनीय क़दम है |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here