मिशन शक्ति के पंचम फेज के अंतर्गत जिले भर में मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को विधिक रूप से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत मिशन शक्ति टीम द्वारा 90 दिवसीय चल रहे ऑपरेशन गरुड़, ऑपरेशन शील्ड, ऑपरेशन डेस्ट्राय, ऑपरेशन बचपन, ऑपरेशन खोज, ऑपरेशन नशा मुक्ति, ऑपरेशन रक्ष, ऑपरेशन ईगल के सम्बन्ध में महिलाओं एवं बालिकाओं को जानकारी दी गयी तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध मे जागरुक किया गया।महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया गया।