मिशन मिशन शक्ति पुलिस टीम/एंटी रोमियो टीम के द्वारा महिलाओं को किया जागरूक

0
244

अवधनामा संवाददाता

पथरा सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के निर्देशन में सुजीत राय क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.08.23 को अजय कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना पथरा बाजार के नेतृत्व मे थाना पथरा बाजार के अब्दुल सलाम चौधरी इंटर कॉलेज सिसई कला मे छात्राओं के साथ मिशन शक्ति के तहत महिलाओ से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी किया तो उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत प्रकट नही किया गया। महिलाओं को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं व हेल्पलाइन नंबर यूपी0 112, 1090, 1076,1098 तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के सम्बन्ध में अवगत कराया। दौरान संवाद सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं को जागरूक किया साथ ही ऑपरेशन सुदर्शन के तहत लोगो को नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दिया गया।
इस मौके पर मिशन शक्ति पुलिस टीम/एंटी रोमियो टीम के एसआई राघबेंन्द्र प्रताप यादव, काo अनुपम मौर्या, मoकाo ममता मिश्रा, थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here