उरई (जालौन)। सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिक्की में रखे 80 हजार रुपए बदमाशों द्वारा पार कर दिए जाने की घटना सामने आई है। टप्पेबाजी का शिकार हुआ युवक बैंक में दादी के खाते में जमा रुपए निकाल कर लाया था। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर में रेलवे क्रासिंग के समीप रहने वाले उत्कर्षराज हूंका पुत्र रामप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि शाम करीब 4 बजे वह दादी को साथ लेकर सेंट्रल बैंक शाखा गया था। बैंक में जाकर उसने दादी के खाते में जमा 80 हजार रुपए निकाले और बाइक में लगी डिक्की में रुपए रख लिए। बजरिया में उसने दादी को एक रिश्तेदार के घर पर छोड़ दिया और मेन रोड पर स्थित बाबा समोसा की दुकान पर समोसा खाने लगा। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी बाइक में लगी डिक्की में से किसी व्यक्ति ने 80 हजार रुपए निकाल लिए और नदारद हो गया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त व्यक्ति की तस्वीर कैद हुई है। मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। घटना को लेकर कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि जांच की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्ति की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Also read