गोरखपुर । गीडा थाना क्षेत्र के बोकटा चौराहे पर अपाची सवार बदमाश ने ट्रक को रोक कर भाड़े की जानकारी लेते हुए चालक से रुपया छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी से इंद्रजीत पुत्र नारायण निवासी जगतपुर अहीर जिला जालौन जो कैंपियरगंज से ट्रक लेकर बोकटा चौराहे पर पहुंचा था। उसी दौरान अपाची पर सवार दो बदमाश ट्रक का भाड़ा पूछा। पीड़ित ट्रक से नीचे उतरा उसे दौरान बदमाश उसके जेब में रखा 4700 रुपया छीन कर फरार हो गए। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Also read