धामपुर – थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने धामपुर थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया की एक अज्ञात युवक द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील फब्तियां कसी और मोबाइल नंबर मांगा युवती के विरोध करने पर आरोपी युवक युवती को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़िता युवती की मां ने धामपुर पुलिस से की, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 296/74/351 (2) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए फैजान पुत्र सरफराज़ निवासी जित्तनपुर थाना धामपुर का नाम सामने आया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक फैज़ान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी धामपुर धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया की पीड़िता युवती की मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं अन्य वैधानिक कार्रवाई प्रचालित है।
बदमाशों ने नाबालिग से की छेड़छाड़, मोबाइल नंबर पीड़िता की शिकायत पर आरोपी गिरफतार!
Also read