अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया

0
60

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिला ग्राम्य विकास संस्थान रोड़ा सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार जैन तथा मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहर लाल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सदर रामरतन कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि डा. अविनाश देशमुख और जिला सहकारी बैंक उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा को समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय एवं परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह द्वारा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शॉल भेट कर स्वागत किया गया। सभागार में विभिन्न समुदाय से आए हुए धर्मगुरूओं को माला पहनाकर एवं शॉल भेट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत होने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के सवैधानिक प्रावधानों एवं सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के हितों की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया गया, तदोपरान्त अल्पसंख्यक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाए जैसे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान एवं छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के द्वारा विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों को दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। सभागार में उपस्थित डा.अरविन्द जैन द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सहायता एवं चिकित्सा के क्षेत्र में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मांगी गयी। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष द्वारा वर्तमान सरकार के अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में प्रशंसा की एवं सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास की भी सराहना की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर जोर दिया गया। सदर विधायक द्वारा वर्तमान सरकार की विभिन्न योजनाए जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, कृषि बीमा योजना, उज्जवला योजना के द्वारा सरकारी कार्यक्रमों की सराहना की और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक विकास ही सरकार का लक्ष्य बताया और यह भी आश्वासन दिया कि अगले वर्ष अल्पसंख्यक अधिकार दिवस खुले प्रंागण में अधिक से अधिक जन समूह के साथ मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा सभी धर्मों के एकता, सामाजिक सदभाव और आपसी मेल जोल से प्रगति करने की बात कही गयी और राज्य सरकार द्वारा कानून व्यवस्था एवं अराजक तत्वों पर नियंत्रण करने के कदम को सराहा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष द्वारा अल्पसंख्यकों के अधिकारों, शिक्षा के प्रचार-प्रसार, सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान करने हेतु उठाए गए पहलुओं पर जोर दिया गया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी। कार्यक्रम के अन्त में अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शीलसागर थेरो, संजय रसिया, हाफिज मुवीन, शहर नायब पेश इमाम, मुस्लिम एसो. अध्यक्ष असलम कुरैशी, मु.अफजल, इमाम, हरजीत सिंह, हरविन्दर सिंह सलूजा, आरिफ कुरैशी, पादरी किशोर मैथ्यूज, मंनोज बचन, ईसीवाई चर्च, मु.इरशाद मंसूरी, समित सैमया, नदीम अहमद आदि सभी मौजूद रहे। प्रशासन की तरफ से उप कृषि निदेशक सन्तोष कुमार सविता, जिला प्रशिक्षण अधिकारी सलीम खांन, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशबू यादव द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here